सोनभद्र, जून 3 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चोपन पुल पर मंगलवार की सुबह टीपर के धक्के से बाइक सवार पुत्री की मौत हो गई तथा पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार पिता-पुत्री राबर्ट्सगंज से ओबरा जा रहे थे। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी नंद कुमार पुत्र बलवंत बैसवार अपनी 20 वर्षीय पुत्री पूजा को बाइक से लेकर ओबरा जा रहे थे। मंगलवार की सुबह जैसे ही वे चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी पुल पर पहुंचे, इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे टीपर ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे पूजा बाइक से गिरकर टीपर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही उसके पिता नंद कुमार को मामूली चोट आई। घटना के बाद राहगीरों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही...