सोनभद्र, जून 19 -- चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। जुगैल थाना क्षेत्र के सेमिया गांव में गुरुवार की दोपहर टीपर के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा महिला सहित दो लोग घायल हो गए। बाइक सवार चोपन से गढ़वा सिंगरौली जा रहे थे। सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना सुद्दा निवासी 27 वर्षीय बंबू पुत्र रोशन सिंगरौली के गढ़वा के कैथानी गांव निवासी 22 वर्षीय सोनू पुत्र सिपाही लाल तथा उसकी पत्नी पुष्पा को लेकर चोपन इलाज कराने के लिए आया था। चोपन से इलाज कराकर वे वापस अपने घर लौट रहे थे। दोपहर में जैसे ही वे सेमिया गांव के समीप पहुंचे इसी दौरान सामने से आ रहे टीपर ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को एंबुलेंस से चोपन अस्पताल लाया गया।। चोपन अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद बंबू को मृत घोषित कर द...