रायबरेली, जून 1 -- रायबरेली संवाददाता। रेलवे ने दो साल पहले रायबरेली के स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को गर्मी से बचाने के लिए प्लेटफार्म के टीन शेड में फॉल सीलिंग लगाने की योजना बनाई थी। यह योजना रायबरेली के साथ में गौरीगंज और अमेठी में लागू की गई थी। दो साल बीत जाने के बाद भी रायबरेली स्टेशन के किसी भी प्लेटफार्म के टीन शेड में फॉल सीलिंग नहीं लगाई जा सकी है। जिसके चलते गर्मी में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रेलवे ने गर्मी के मौसम में अपने यात्रियों को गर्मी से बचाने के लिए रायबरेली स्टेशन पर लगे शेड में फॉल सीलिंग लगाने की योजना तैयार की थी। फॉल सीलिंग के जरिए गर्म हुए टीन शेड से निकलने वाली गर्मी को रोकने की योजना बनी थी। दो साल बीतने के बाद भी स्टेशन के किसी प्लेटफार्म पर लगे शेड में फॉल सीलिंग नहीं लगाइ्र गई है। जिसके चलते ग...