बांदा, जुलाई 14 -- बांदा। संवाददाता छत पर सोने जा रहा किसान जीने पर पड़ी टीन शेड में उतरे करंट की चपेट में आया। झुलसने से उसकी मौत हो गई। घरवालों में कोहराम मच गया। पैलानी थानाक्षेत्र के चंदवारा गांव निवासी 56 वर्षीय लाला निषाद शनिवार रात वह छत पर बने कमरे में सोने जा रहा था। जीने के पास टीन पड़ी है। उसी टीन के ऊपर से केबल निकली है। केबिल कहीं से कटी होने से टीन में करंट उतर आया। लाला निषाद जैसे वह जीने की एक दो सीढ़ी चढ़े और टीन शेड पर उनका हाथ पड़ा। वह करंट की चपेट में आकर चिपक गए। शोर सुनकर घरवाले दौड़े। लाठी डंडे की सहायता से छुड़ाया। लेकिन इससे पहले झुलसने से उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...