गंगापार, जुलाई 17 -- क्षेत्र के ऊष्मापुर गांव में गुरुवार सुबह तेज आंधी और बारिश के कारण टीन शेड पर नीम का पेड़ गिर गया। घटना में टीन शेड के नीचे सो रहे पूर्व प्रधान की मौत हो गई। हो रही बारिश के बीच ग्रामीणों ने पेड़ काटकर किसी तरह शव को बाहर निकाला सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के चलते घर में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली हंडिया के उस्मापुर गांव निवासी 70 वर्षीय श्याम लाल यादव पूर्व प्रधान थे। रोज की तरह शाम को खाना खाकर घर के पास बने टीनशेड में जाकर सो गए। गुरुवार सुबह तेज बारिश व आंधी के चलते पेड़ टीन शेड के पर गिर गया। घटना में पूर्व प्रधान के टीन शेड के नीचे दबने से मौत हो गई। परिजनों व ग्रामीणों ने पेड़ काटकर मलबा हटाया व किसी तरह शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव...