गोंडा, सितम्बर 18 -- गोंडा। जिला पंचायत टीन शेड के नीचे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी और जिला मंत्री उमाशंकर सिंह के नेतृत्व मे शुक्रवार को टीन शेड के नीचे दोपहर दो बजे आंदोलन करेंगे। विनय तिवारी ने प्रदेश सरकार के टीईटी अनिवार्यता पर पुनर्विचार याचिका के फैसले का स्वागत किया है। कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से रिव्यू दाखिल करने और अध्यादेश लाकर शिक्षकों की सेवाएं सुरक्षित करने को लेकर पीएम और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...