लखनऊ, अक्टूबर 11 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की देर रात अचानक सुरक्षा कड़ी कर दी गई। ये सुरक्षा गोमतीनगर स्थित जयप्रकाश इंटरनेशनल सेंटर, जेपीएनआईसी के बाहर दिखी। साथ ही जेपीएनआईसी का रास्ता भी बंद कर दिया गया। यहां तक की टीन और बैरियर लगा दिए गए। ये सभी इंतजाम किए गए हैं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को रोकने के लिए। दरअसल, संभावना जताई जा रही थी कि पिछले साल की तरह इस साल भी अखिलेश जेपीएनआईसी पहुंच सकते हैं। इसी कारण सुरक्षा के इंतजाम किए गए। जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जेपीएनआईसी पहुंचने की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया। शनिवार सुबह से ही जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) के बाहर भारी पुलिस बल क...