भदोही, अप्रैल 29 -- भदोही, संवाददाता। आजादी के अमृत योजना के तहत भदोही रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 22 करोड़ रुपयों से हो रहा है। कार्यदाई संस्था की ओर से प्लेटफार्म दो पर टीनशेड को लगाने का काम करीब-करीब पूरा कर लिया गया है। भीषण गर्मी एवं उमस में यात्रियों को इससे राह मिली है। बता दें कि वाराणसी-जंघई रेल खंड स्थित भदोही रेलवे स्टेशन की अर्निंग प्रतिमाह एक करोड़ रुपये है। स्टेशन पर गत वर्षों में सुंदरीकरण, प्लेटफार्मों की लंबाई बढ़ाने, कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने, फ्री वाई-फाई आदि के कार्यों को कराया गया था। हालांकि पार्क निर्माण की योजना अधर में ही रह गई थी। इस बीच, देश के कई रेलवे स्टेशनों के सुंदरीकरण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया। जिसमें भदोही भी शामिल है। 22 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए कार्यों को युद्ध स्तर पर कराने का निर्देश सर...