एटा, मई 28 -- विद्युत पोल में आए करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। थाना अवागढ़ के गांव उडेरी निवासी निजामउद्दीन (40) पुत्र सुलेमान खां मंगलवार रात को लघुशंका करने के लिए उठे थे। बताया जा रहा है कि टिनशेड में पंखा लगा रहा है। पंखा चलते समय तार कट गया था और पोल में करंट आ गया था। रात में पोल की चपेट में आ गए और करंट लगने पर अचेत होकर नीचे गिर पड़े। चीख की आवाज सुनकर घरवालें पहुंचे और बिजली बंद करते हुए युवक को छुड़ाया और चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। एसएचओ अखिलेश कुमार दीक्षित का कहना है कि टीनशेड में लगे पोल ...