बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबियान निवासी अनस ने बताया कि उनके घर परिसर में टीनशेड पड़ा हुआ है। जिसमें उन्होंने घरेलू सामान भी रखा हुआ था। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे संदिग्ध परिस्थिति में अचानक टीनशेड में पड़े घरेलू सामान में आग लग गई। धुंआ उठने पर परिजनों को जानकारी हुई। जिस पर उन्होंने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक काफी सामान जल चुका था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...