जौनपुर, नवम्बर 19 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित सेमरी (बौलियापुर) गांव निवासी अधिवक्ता उमेश कुमार यादव ने पड़ोसी पर टीनशेड और हैंडपम्प तोड़ने का आरोप लगाया है। कचहरी से लौटने के बाद मामले की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेमरी गांव के बौलियापुर निवासी उमेश यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी जमीन विवाद को लेकर शनिवार को मारपीट किए और धमकी दिए। पीड़ित के अनुसार, मना करने पर नल और सीमेंट शेड तोड़ने लगे। पुलिस के अनुसार, इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...