बहराइच, जून 11 -- तेजवापुर संवाददाता। कोतवाली देहात इलाके के एक गांव में सुबह दो भेड़िया देखे जाने से दहशत फैल गई। जंगल किनारे ग्रामीण अपने खेतों में काम कर रहे थे, उसी दौरान दो भेड़िया तेजी से निकलते दिखे। ग्रामीणों ने उनकी फोटो और वीडियो कैद कर ली है। उनमें दहशत का आलम है। वन विभाग को सूचना दी गई है। दरअसल भेड़िया देहात कोतवाली के हेमरिया गांव में देखा गया है। भेड़िए के हमले से एक बच्चे की मौत के बाद इस पूरे इलाके में दहशत है। वन विभाग की ओर से ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने भेड़िये की मांद होने की बात कही है। इस बीच बुधवार को दो भेड़िया देखे जाने पर इस इलाके में लोगों में और परेशानी बढ़ गई है। फिलहाल वन विभाग के कर्मी नहीं पहुंचे हैं। हेमरिया गांव निवासी शिवगोपाल व लवकुश जो बुधवार की सुबह छह बजे अपने खेत मे...