अंबेडकर नगर, जुलाई 18 -- देवरिया बाजार, संवाददाता। जहांगीरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात मामपुर में बुधवार की मध्य रात्रि मजदूर सूरज लाल के टीनशेडनुमा आवास में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे कपड़े, अनाज एवं अन्य गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। अग्निकांड में तीन बकरियां झुलसकर मर गईं, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं। ग्रामीणों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। एसडीएम के निर्देश पर हल्का लेखपाल ने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। मामपुर वार्ड में बुधवार की रात लगभग 12 बजे टीनशेडनुमा आवास में अचानक आग लग गई। जब तक परिजनों को आग का पता लगता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इस भीषण आग में घर में रखे कपड़े, अनाज एवं गृहस्थी के अन्य सामान राख हो गए। वहीं आग की चपेट में आने ...