गाजीपुर, फरवरी 5 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय स्टेशन से प्रति दिन चलने वाली दिलदारनगर-तारीघाट पैसेंजर ट्रेन को सुबह और शाम में गाजीपुर सिटी स्टेशन तक नहीं जाने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। मालूम हो कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग प्रतिदिन जिला मुख्यालय यात्रा जाते है, लेकिंन सुबह-शाम में डीटी पैसेंजर मात्र तारीघाट तक चलती है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि डीटी पैसेंजर ट्रेन दोपहर के समय गाजीपुर सिटी आती जाती है, जिससे यात्रियों को विशेष फायदा नहीं होता है, अगर सुबह व शाम के समय दिलदारनगर-तारीघाट पैसेंजर ट्रेन को गाजीपुर सीटी स्टेशन तक चलाया जाता तो कोर्ट कचहरी में आने जानें वालें व दूर दराज जानें वालें लोगों को काफी राहत मिलता। जबकि पिछले वर्ष जब हाजीपुर के महाप्रबंधक दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक टीम के सा...