बलिया, सितम्बर 28 -- बलिया, संवाददाता। शहर के टाउन डिग्री कालेज के खेल मैदान में 29 सितंबर सोमवार यानि आज से आयोजित होने वाली श्रीराम कथा के लिए पंडाल निर्माण का कार्य रविवार की शाम को पूर्ण कर लिया गया। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व बलिया नगर विधायक दयाशंकर सिंह के सौजन्य से आयोजित श्रीरामकथा कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावचाक प्रेम भूषण महाराज प्रवचन करेंगे। इस आयोजन में धर्मानुरागियों को एक दो दिन राजन महाराज का प्रवचन सुनने का अवसर मिलेगा। कथा श्रवण करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के बैठने के लिए जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण किया गया है, वहीं बारिश आदि को देखते हुए इसे पूरी तरह से वाटर प्रूफ बनाया गया है। पंडाल में आने के लिए रास्ते आदि को भी दुरुस्त कर दिया गया है। पंडाल इतना भव्य व बड़ा बना है कि इसमें एक साथ पांच ह...