जौनपुर, फरवरी 19 -- जौनपुर। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट एवं टेबलेट वितरण का कार्यक्रम मंगलवार को कालेज परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉक्टर के. पी.सिंह ने छात्रों में स्मार्टफोन वितरण किया। इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि शासन के महत्वाकांक्षी योजना का प्रमुख अंग है जिससे विद्यार्थियों को डिजिटल युग में अपने को शिक्षित करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि आने वाला समय डिजिटल युग का है समाज में विद्यार्थियों को को पारंगत बनना है। प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि शासन के समस्त योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जाता है। स्मार्टफोन वितरण समारोह को प्रोफेसर विजय कुमार सिंह, प्रोफेसर हिमांशु सिंह ने भी संबोध...