बलिया, मई 22 -- बलिया। टीडी कालेज में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से एमएससी (कृषि) बीएससी (ऑनर्स) कृषि के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इसमें 70 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। लिखित व मौखिक परीक्षा के बाद कुल 13 का चयन करीब तीन लाख वार्षिक पैकेज पर हुआ। इस दौरान प्राचार्य प्रो. रवींद्र नाथ मिश्र, कंपनी की ओर से परमेंद्र सिंह, देवेंद्र, प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. धर्मेंद्र सिंह, सदस्य प्रो. बृजेश सिंह, प्रो. अशोक कुमार सिंह, डॉ. विजयानंद पाठक, डा. मुनेंद्र पाल, डा. संजीत कुमार सिंह, डा. कौशल पांडे, डा. जय प्रकाश सिंह, डा. शिवेंद्र सिंह, डा. बृजेश सिंह त्यागी, डा. सूबेदार प्रसाद आदि थे। प्रो. बृजेश सिंह ने सबका आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...