जौनपुर, नवम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता टीडी इंटर कॉलेज के मारकण्डेय सिंह सभाकक्ष में गुरुवार को विद्यालय की वार्षिक पत्रिका वल्लरी का विमोचन किया गया। इस मौके पर पुरातन छात्र सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक ठाकुर तिलकधारी सिंह के पौत्र श्रीप्रकाश सिंह और मुख्य अतिथि भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते मारकण्डेय सिंह सभाकक्ष को पूर्ण वातानुकुलित कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उत्कृष्ट वल्लरी पत्रिका की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने पुरातन छात्र के रूप में संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए प्रधानाचार्य डॉ.सत्य प्रकाश सिंह को प्रोत्साहित किया। पुरातन छात्र के रूप में तिलकधारी महाविद्यालय में शिक्...