जौनपुर, मार्च 19 -- जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. सत्यप्रकाश सिंह एवं प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह के साझा प्रयास से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले और होली की बधाई दी। समारोह में जमकर अबीर गुलाल उड़े व होली गीतों पर लोग थिरकते नजर आए। शाम को शुरू हुआ होली मिलन समारोह देर रात तक चलता रहा और होली गीत का लोग आनंद उठाते रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि होली मिलन समारोह से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य अरूण कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सदस्य दुष्यंत सिंह, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष बिंद प्रताप सिंह, सदस्य दिनेश सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कुंवर वीरेंद्र प्रताप...