रुद्रपुर, जून 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) के मुद्दे को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल रविवार को गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे डेढ़ घंटे तक सांकेतिक धरने पर बैठे। धरने में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे। रविवार को पूर्व विधायक ठुकराल सुबह साढ़े दस से दोपहर 12 बजे तक सांकेतिक धरने पर बैठे। उन्होंने आरोप लगाया कि टीडीसी जो देशभर में बीज उत्पादन और वितरण के क्षेत्र में अपनी पहचान रखता है, आज नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से गर्त में जा रहा है। आरोप लगाया कि निगम की करोड़ों की संपत्तियों को नियमों के विरुद्ध औने-पौने दामों में बेचा गया है, जिससे राज्य सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है। कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत 14 और 19 मई को निगम से निविदाओं...