रुद्रपुर, जून 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिला प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह कार्यकाल विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि का स्वर्णिम काल बन रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम चल रही है। कहा कि टीडीसी मामले में विस्तृत जांच की जाएगी। कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि 2014 से पहले के भारत में भ्रष्टाचार, घोटालों और तुष्टिकरण की ही बात सामने आती थी। लेकिन अब विकास, आविष्कार और नवाचार की बातें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले सरकारी योजनाओं के पैसे लोगों तक नहीं पहुंचते थे, बिचौलिये खा जाते थ...