रुद्रपुर, मई 22 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जद में आ रहे टीडीसी के भवनों और हल्दी के बीज विधायन संयंत्र समेत अन्य स्ट्रक्चरों के ध्वस्तीकरण के कार्य को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तराई बीज विकास निगम की टेंडर प्रक्रिया में करोड़ों का घोटाला हुआ है। उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव से सरकारी खजाने को करोड़ों की चोट पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि जिस काम का सरकारी मूल्य 12 करोड़ से अधिक आंका गया था, उसे चहेते ठेकेदार को साढ़े छह करोड़ में दे दिया गया। गुरुवार को सिटी क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि हल्दी स्थित विश्व विख्यात तराई बीज विकास निगम के अस्तित्व पर संकट मंडर...