रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तराई बीज एवं विकास निगम के पुनरुत्थान के सम्बन्ध में मैकेन्जी के साथ मंगलवार को कैम्प कार्यालय में डीएम नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में निगम में वर्तमान में किये जा रहे सुधारों एवं भविष्य में निगम को मजबूत करने के लिए विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की गयी। डीएम ने टीडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निगम को अपने परिचालन व्ययों में कमी कर तथा व्यवसाय में यथासम्भव वृद्धि करते हुए लाभप्रदत्त की स्थित प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा कि नये उत्पादों के लिए विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कृषि विश्वविद्यालयों व संस्थानों से सहयोग प्राप्त किया जाए। बीजों की मांग का सही पूर्व आकलन के लिए भी विपणन विभाग द्वारा कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि निगम में सीमित फसल प्रजातियों के ...