रुद्रपुर, मई 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। टीडीसी की संपत्ति को खुर्द-बुर्द किए जाने का आरोप लगाते हुए किसानों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने एडीएम अशोक कुमार जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने टीडीसी की समस्त नीलामी प्रक्रिया को तत्काल रोके जाने, अति शीघ्र आम वर्षिक बैठक कर समस्त अंशधारी किसानों को वस्तुस्थिति से अवगत कराने और नीलामी प्रकिया में की गई अनियमितताओं व घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो किसान संगठन निगम को बचाने के लिए आंदोलन करेंगे। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले तमाम किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की आड़ में टीडीसी को खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। टीडीसी मुख्य...