रुद्रपुर, मई 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश सरकार पर टीडीसी की संपति को एयरपोर्ट बनाने के नाम पर खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मात्र 6.49 करोड़ में टीडीसी की संपत्ति को बेचने का षड़यंत्र किया गया। आरोप लगाया कि एक विधायक के जीजा की कंपनी को औने पौने दाम में टेंडर देकर बड़ा खेल खेला गया है। मंगलवार को उन्होंने सिटी क्लब में प्रेसवार्ता की। कहा कि टीडीसी की संपत्ति को एयरपोर्ट बनाने के नाम पर खुर्द बुर्द का किया जा रहा है। कहा कि बाजपुर और मटकोटा के बीज संयंत्र को क्यों बंद किया गया। उन्होंने कहा कि यह नया मामला नहीं है। इससे पहले भी भाजपा के नेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए का षड़यंत्र किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में कई महिलाओं से संबंधित आपराधिक मामलों में भाजपा से जुड़े ...