रुद्रपुर, जून 5 -- रुद्रपुर। टीडीसी की संपति को खुर्दबुर्द किए जाने का आरोप लगाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान संगठनों और किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने टीडीसी की समस्त नीलामी प्रक्रिया को तत्काल रोका जायें व अतिशीघ्र आम वर्षिक बैठक कर समस्त अंशधारी कृषकों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाये और नीलामी प्रकिया में की गई अनियमितताओं व घोटाले की उच्च स्तरीय जाचें करवायी जायें। अन्यथा विवश होकर किसान संगठनो को निगम को बचाने के लिए व्यापक स्तर पर आन्दोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर तजेंद्र सिंह विर्क, ठाकुर जगदीश सिंह, बलजिंदर सिंह संधू, टीका सिंह सैनी, दीपक चौधरी, बलविंदर सिंह, कर्म सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...