किशनगंज, मई 18 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ताराचंद धानुका एकेडमी में शनिवार को दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह के हाथों सम्मानित किया गया। वही 12वीं वर्ग के विद्यार्थियों का विदाई समारोह भी आयोजित की गई। इस अवसर पर स्कूल कैप्टन व वाइस कैप्टेन और हाउस कैप्टन व वाइस कैप्टेन का भी चुनाव किया गया। कार्यक्रम से पूर्व आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मो. मकसूद आलम अशरफी, टीडीए के चेयरमैन ताराचंद धानुका, निदेशक राजदीप धानुका एवं प्राचार्य संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गान, राजस्थानी नृत्य एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य...