किशनगंज, मई 13 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। यंग इंडिया सिलीगुड़ी द्वारा आयोजित यंग इंडियन्स पार्लियामेंट में ठाकुरगंज ताराचंद धनुका एकेडमी के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम 9 और 10 मई को सिलीगुड़ी चाय नीलामी समिति द्वारा आयोजित किया गया था। शक्तिशाली बहसों से लेकर दूरदर्शी चर्चाओं तक, टीडीए के छात्रों ने बेहतर कल को आकार देने के लिए नेतृत्व, आत्मविश्वास और जुनून का प्रदर्शन किया। छात्रों के अच्छे प्रदर्शन से पूरा यंग इंडिया सिलीगुड़ी के सदस्यों ने छात्रों को सराहा। सिलीगुड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार से सिर्फ ताराचंद धनुका एकेडमी के छात्रों ने ही भाग लिया था। टीडीए छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरा विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...