किशनगंज, जुलाई 15 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। विद्यालय प्रांगण में आकर आज मुझे भी अपना बचपन याद आ गया। आप सभी भारत के भविष्य हैं, मैं आप लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। यह बात सोमवार को ताराचंद धनुका अकेडमी में आयोजित प्रदर्शनी 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि किशनगंज एसपी सागर कुमार ने टीडीए एग्जिविशन 2025 कार्यक्रम में कही। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान के साथ एसपी सागर कुमार को शॉल और गुलदस्ता प्रदान कर किया गया। इसके पश्चात ताराचंद धनुका अकेडमी द्वारा आयोजित एग्जीबिशन 2025 कार्यक्रम में भाग लेते हुए एसपी सागर कुमार ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का पूरी तरह से अवलोकन किया एवं प्रोजेक्ट तैयार किए हुए छात्र-छात्राओं से उस विषय की पूरी जानकारी ...