अलीगढ़, जून 5 -- फोटो.. आयकर विभाग मैरिस रोड पर टीडीएस कटौती व जमा करने को लेकर किया गया सेमिनार डीआईओएस समेत विभिन्न विभागों के 80 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी हुए शामिल अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता आयकर भवन मैरिस रोड के सभागार में बुधवार को टीडीएस को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें 80 से अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। सेमिनार में आयकर अफसरों ने बताया कि टीडीएस की कटौती करने के बाद जमा नहीं कराने पर तीन माह से लेकर सात साल की जेल का प्रावधान है। आयकर आयुक्त टीडीएस कानपुर संजय यादव व अपर आयकर आयुक्त वेदप्रकाश टीडीएस गाजियाबाद के निर्देश पर आयकर भवन के सेमिनार हाल में डीआईओएस अलीगढ़ के अंतर्गत आने वाले आहरण वितरण अधिकारियों एवं कालेज के प्रधानाचार्यों के साथ आयकर अधिकारी टीडीएस आरके पाठक ने टीडीएस के प्रावधानों एवं नियमों की जानकारी...