कटिहार, मार्च 7 -- कटिहार। विकास भवन के सभागार में टीडीएस एवं टीसीएस पर सेमिनार व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त सेमिनार में कटिहार जिले के अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालयों के डीडीओ एवं लेखापालों के साथ सेमिनार-जागरूकता का आयोजन किया गया। सेमिनार में टीडीएस-टीसीएस के विभिन्न प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई। तत्पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया। प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया गया। सेमिनार में प्रतिभागियों की संख्या लगभग 79 थी। इसके अलावा जिन डीडीओ के टीएएन पर मांग लंबित थी, उन्हें बकाया डिमांड नोटिस जारी किया गया। उन्हें समय सीमा के अंदर अपनी बकाया मांगों का भुगतान करने के लिए भी सूचित किया गया। इस सेमिनार में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी समाहरणालय कटिहार अभिषेक रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार,बारसोई, मनिहारी, जिला...