जमशेदपुर, मई 10 -- टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय एसके बेंजामिन की 16वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को यूनियन परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, संजीव तिवारी, सहायक सचिव नितेश राज सहित बड़ी संख्या में कार्यकारिणी समिति के सदस्य और यूनियन कर्मचारी शामिल हुए। अध्यक्ष ने स्वर्गीय बेंजामिन के जीवन और टाटा स्टील के श्रमिकों तथा यूनियन के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। यूनियन कर्मचारी डॉ. एमएस सिंह मानस और एमजेसी के निदेशक जयदेव उपाध्याय ने भी बेंजामिन के व्यक्तित्व व कार्यों पर विस्तृत जानकारी साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...