जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- टाटा स्टील में सुरक्षा को लेकर सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन काफी गंभीर एवं संवेदनशील रहे हैं। पिछले सोमवार को एचएसएम में हुए हादसे में ठेका मजदूर की मौत ने एक बार फिर सेफ्टी को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इसको लेकर शुक्रवार को कंपनी के उपाध्यक्ष (सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनबिलिटी) राजीव मंगल ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि समय-समय पर सेफ्टी जर्नी की समीक्षा की जाएगी, ताकि जीरो हार्म के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि टाटा स्टील को जीरो हार्म का लक्ष्य हासिल करने के लिए यूनियन के साथ विभागों में कर्मचारियों तथा वेंडर इंप्लाइज को और अधिक संवेदनशील करने की जरूरत है। यूनियन के सभी पदाधिकारियों के बीच विभाग बंटे हुए हैं। सभी यूनियन पदाधिकारियों को अप...