जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- टाटा वर्कर्स यूनियन के न्यू सीरीज के कमेटी मेंबरों ने आगामी वेज रिवीजन समझौते को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार शाम यूनियन कार्यालय में आयोजित बैठक में एनएस ग्रेड कर्मचारियों के लिए न्यूनतम 30 फीसदी एमजीबी और डीए प्रति प्वाइंट 8 रुपये की मांग उठाई गई। कमेटी मेंबरों ने दो टूक कहा कि यदि इन मांगों को नहीं माना गया तो अगले यूनियन चुनाव में नेतृत्व के खिलाफ उलगुलान किया जाएगा। बैठक में करीब 60 कमेटी मेंबर मौजूद रहे, जबकि कुछ सदस्य आवश्यक कार्यों के कारण अनुपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने ग्रेड रिवीजन में हो रही लगातार देरी पर गहरी चिंता जताई और स्पष्ट किया कि इस बार किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से लंबित ग्रेड रिवीजन ने एनएस ग्रेड कर्मचारियों का सब्र तोड़ दि...