मेरठ, मई 18 -- सरधना। मंढियाई गांव में छह दिन पूर्व शराब के नशे में अपने बड़े भाई की ईंट से कुचलकर हत्या करने वाला आरोपी भाई काला अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश भी जारी है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस ने जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही है। बता दें कि मंढियाई निवासी 65 वर्षीय टीटू पुत्र नूरा की उसके ही छोटे भाई काले ने 11 मई को शराब के नशे में ईंट से चेहरे पर ताबड़तोड़ वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर हालत में टीटू को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहां गुरुवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार देर शाम टीटू के शव को गांव में सुपुर्द-ए...