कानपुर, जून 24 -- कानपुर। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ की ओर से अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश प्रथम टेबल टेनिस रैंकिंग टूर्नामेंट 27 से 29 जून के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कानपुर के संजय टंडन चीफ रेफरी नियुक्त किए गए हैं। टंडन अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस अंपायर होने के साथ ही कानपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव भी हैं। पहले भी वह कई अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं। इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक, निर्मोय मित्रा, अरुण बनर्जी, एनके लाहिड़ी, गीता टंडन कपूर, आशीष कपूर, आशुतोष सत्यम झा ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...