मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साकेतपुरी बीबीगंज मोहल्ले से शुक्रवार दोपहर दर्जनों महिलाएं सदर थाने पहुंची। उनके साथ छोटे- छोटे बच्चे भी थे। महिलाओं ने थानेदार अस्मित कुमार को आवेदन देकर कहा कि उनके मोहल्ले में एक रिटायर टीटी दबंगई कर रहा है। बीच सड़क पर सबमर्सिबल का पानी बहा रहा है जिससे जलजमाव के साथ कीचड़ हो गया है। स्कूल जाने के दौरान बच्चे कीचड़ में गिर जा रहे हैं। कामकाजी महिलाएं घर से निकलने से डरती हैं। कीचड़ में गाड़ी फंसने से कई लोग गिरकर जख्मी हो गए हैं। जब रिटायर टीसी के घर जाकर इसकी शिकायत की गई तो उनकी पत्नी अपशब्द बोलने लगी। थानेदार ने महिलाओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...