भागलपुर, जून 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता कॉलेज फॉर टीचर्स एजुकेशन (सीटीई) घंटाघर में हुए विवाद से जुड़ी जांच रिपोर्ट कुलपति प्रो. जवाहर लाल को सौंप दी गई है। कमेटी ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चतुर्वेदी पर छात्र प्रभाष कुमार द्वारा गलत कमेंट किए जाने और छात्र द्वारा प्रभारी पर लगाए आरोपों की जांच की थी। इस मामले में डीन डॉ. सीपी सिंह की संयोजन में तीन सदस्यीय कमेटी गठित हुई थी। सदस्य के रूप में डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार और डॉ. एएन सहाय थे। अब आगे की जरूरी कार्रवाई कुलपति के स्तर से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...