बोकारो, जून 12 -- गोमिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बेरमो अनुमंडल के ललपनिया स्थित तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) के विस्तारीकरण को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और बहुत जल्द इसके लिए सकारात्मक पहल देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री रांची में तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान बातचीत कर रहे थे। यूनियन के महामंत्री बबूली सोरेन के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को टीटीपीएस की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और प्रस्तावित 1320 मेगावाट विस्तारीकरण परियोजना पर चर्चा की। महामंत्री ने कहा कि इस परियोजना से राज्य बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा और साथ ही स्थानीय विस्थापित व शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। क्षेत्रीय विकास को भी इससे गति मिलेगी। बबूली सोरेन ने बताया कि विस्तारीकरण...