छपरा, अक्टूबर 10 -- सोशल मीडिया पर ट्रेन में सफर करते टीटीई से बहस का वीडियो हुआ था वायरल वीडियो एकमा। सोशल मीडिया पर ट्रेन में सफर के दौरान टीटीई से बहस करती महिला शिक्षिका का 7 अक्टूबर को वायरल वीडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रही खुशबू मिश्र एकमा में पदस्थापित सरकारी शिक्षिका हैं और मूल रूप से सीवान जिले के मैरवा के समीप के गांव की हैं। इस मामले में एकमा बीईओ योगेंद्र बैठा ने कहा कि यदि मामला कानूनी तौर पर संज्ञान में आता है, तो विभागीय स्तर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। उधर, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शिक्षिका खुशबू मिश्र और उनके पिता पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, 4 अक्टूबर को रांची से गोरखपुर जा रही ट्रेन संख्या 18629 के एसी कोच...