लोहरदगा, नवम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा-रांची मेमो ट्रेन में रेलवे की टीम ने बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कुछ यात्री टीटीई के डर से ट्रेन से उतरकर सेल्फी लेने लगे, लेकिन टीटीई और रेल पुलिस के जवानों ने उन्हें पकड़कर जुर्माना लगाया।सुबह से शाम तक ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। सूत्रों के अनुसार, बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए रेलवे लगातार कार्रवाई कर रही है।कई यात्रियों ने बताया कि जिनके पास टिकट रहता है वे सीट पर नहीं बैठ पाते। जबकि जिनके पास टिकट नहीं होता उनका कब्जा सीटों पर रहता है। नगजुआ, नरकोपी, टांगरबसली आदि स्टेशनों से बिना टिकट यात्रा करनेवालों की संख्या सैकड़ों में होती है। यात्रा के दौर...