शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। तिलहर के बंथरा के पास टीटीई ने सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री से मांगा गया तो वह चलती ट्रेन से कूद गया। जिससे यात्री घायल हो गया। किसी के द्वारा मामले की सूचना कंट्रोल को दी। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ को अलर्ट कर मामले की जानकारी करने को कहा गया। आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पाया कि दोपहर करीब सवा एक बजे जम्मू से चलकर कोलकाता जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान बंथरा के पास यात्री कूद गया। पास में ही लाइन पर कार्य कर रहे गैगमैन ने यात्री को डाक्टर के पास ले जाकर उपचार कराया और किराया देकर उसे घर भेज दिया। जानकारी करने पर घायल व्यक्ति ने बताया कि उसकी उम्र करीब 27 साल है। वह हरदोई जिले के माधोगंज का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...