प्रयागराज, अगस्त 30 -- प्रयागराज। महानंदा एक्सप्रेस (15484) में एक युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है। टीटीआई की सक्रियता से मां-बेटी दोनों ठीक हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि टूंडला से प्रयागराज तक ड्यूटी पर तैनात टिकट चेकिंग स्टाफ लज्जा राम मीणा (टीटीआई) की बीते शुक्रवार को एसी कोचों में ड्यूटी थी। इसी दौरान एक वेंडर ने उन्हें सूचना दी कि जनरल डिब्बे में एक महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही है। जानकारी मिलते ही लज्जा राम मीणा ट्रेन रुकने पर फफूंद स्टेशन पर उतकर जनरल कोच में पहुंचे। खोजबीन में पता चला कि महिला एस4 कोच के टॉयलेट में प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। लज्जा राम मीणा ने ट्रेन में यात्रा कर रही एक नर्स की मदद ली। नर्स ने महिला की सफल प्रसव कराया। टीटीई ने अटेंडेंट से बेडशीट मंगाकर महि...