सहारनपुर, दिसम्बर 6 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार को आयोजित टीजीटी प्रारम्भिक परीक्षा में करीब 58 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा से किनारा किया। हाल यह रहा कि दोनों पालियों में आधे से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे। शनिवार सुबह पहली पाली में कुल 7,488 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से सिर्फ 2,978 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 4,510 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में उपस्थिति केवल 39.77 प्रतिशत रही, जबकि 60.23 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिले के परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही शांति बनी रही और कई कक्षों में आधी से भी कम सीटें भरी दिखीं। दोपहर की दूसरी पाली में भी स्थिति लगभग यही रही। दूसरी पाली में 2,155 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से सिर्फ 941 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1,21...