रांची, जून 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने जेएसएससी द्वारा जारी झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के तहत नियुक्ति प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। संघ के केंद्रीय महासचिव अमीन अहमद ने कहा कि सरकार शिक्षा विभाग के जरिये सोची-समझी रणनीति के तहत टीजीटी और पीजीटी के पद समाप्त कर रही है। इनके स्थान पर माध्यमिक आचार्य नामक नया पद सृजित किया गया है। इसमें पदनाम तो बदला ही है, वेतनमान में भी कटौती की गई है। उन्होंने कहा कि पहले टीजीटी शिक्षकों को 44,900 रुपए और पीजीटी शिक्षकों को 47,600 रुपए बेसिक वेतन दिया जाता था। अब उसी श्रेणी के शिक्षकों को माध्यमिक आचार्य के नाम पर 35,400 रुपए बेसिक वेतन पर नियुक्त किया जाएगा। शिक्षकों पर बढ़ेगा कार्यभार संघ ने कहा, नई नियमावली के तहत एक ही शिक्षक को कक्षा ...