प्रयागराज, अप्रैल 30 -- उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 14 व 15 मई को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (टीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 21 और 22 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित तिथि 18 व 19 जून को ही आयोजित की जाएगी। आयोग ने परीक्षा स्थगित करने के पीछे कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो इस परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है और आयोग को परीक्षा की तैयारी में वक्त लगेगा। वहीं यह भी चर्चा है कि केंद्र निर्धारण के नियम सख्त होने के कारण पर्याप्त संख्या में केंद्रों की व्यवस्था होने में वक्त लगेगा और इसी वजह से परीक्षा टा...