लखीमपुरखीरी, सितम्बर 24 -- बेसिक शिक्षा विभाग की एक महिला टीचर के साथ हुए रेप के मामले में लखीमपुर कोतवाली पुलिस ने मितौली नवोदय विद्यालय के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया। जहां से वह जेल भेज दिया गया है। जबकि नवोदय विद्यालय प्रशासन पूरे दिन गिरफ्तारी को लेकर अंजान बना रहा। कौशांबी जिले का रहने वाला राजू सरोज जवाहर नवोदय विद्यालय मितौली में गणित के शिक्षक के पद पर तैनात है। वह विद्यालय में ही रहकर अपनी नौकरी करता है। खीरी जिले में ही बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक महिला शिक्षक सोशल मीडिया के जरिए इसके संपर्क में आई। धीरे-धीरे दोनों में जान पहचान हो गई। आरोप है कि राजू सरोज महिला के कमरे पर पहुंचा। महिला को अकेले पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना के फोटो खींचे। फिर उनके जरिए उसे ब्लैकमे...