श्रीनगर, सितम्बर 25 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की कथित तौर पर मदद की थी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उस शख्स की पहचान 26 साल के मोहम्मद यूसुफ कटारी के रूप में हुई है। अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद यूसुफ कटारी को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से एक खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को रसद सहायता मुहैया करने में भूमिका थी।कौन है मोहम्मद यूसुफ कटारी? पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 26 वर्षीय यूसुफ कटारी जम्मू-कश्मीर में टीचर है लेकिन कुलगाम में एक ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में भी काम करता था। इसके अलावा वह पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-...