मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर,संवाददाता। प्रशिक्षु आईएएस के छह सदस्यीय दल ने मंगलवार को हलिया ब्लाक के गोरगी ग्रामसभा में अपने प्रवास के दूसरे दिन गांव के प्राइमरी स्कूल में पहुंचे। जहां एमडीएम की गुणवत्ता,शिक्षा का स्तर जानने के लिए बच्चों से पहाड़ी गिनती पढ़ाए। साथ ही स्कूल के सामने सड़क की पटरी पर जमे कचरे की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और गांव के ही कच्चे घर पर पहुंच कर रामबली मौर्य से बातचीत कर पीएम-सीएम आवास के बारे जानकारी ली। सबसे पहले स्कूल खुलते ही प्रशिक्षु आईएएस गंगाधारी विक्रम,डंडिनवांग चु,सृष्टि सुरेश,मोना जखर,प्रियाराजन और योगश राजपूत का दल गोरगी प्राइमरी स्कूल पर पहुंच कर शिक्षकों से एमडीएम के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कक्षा चार के बच्चों से 17 व 19 का पहाड़ा पढ़वाया,ब्लैक बोर्ड पर लिखवा कर उनके गणितीय गुणत्ता क...