शिमला, अक्टूबर 28 -- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू उपमंडल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इसने अभिभावकों और आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है। सरकारी प्राथमिक विद्यालय गावाना (केंद्र कुटारा) की मुख्य टीचर द्वारा एक मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षिका बच्चे की कमीज उतारकर उसे कांटेदार झाड़ी (कंटेदार बूटे) से मार रही है। यह दृश्य किसी को भी विचलित कर सकता है, क्योंकि जिस स्कूल में बच्चों को शिक्षा और स्नेह मिलना चाहिए, वहां क्रूरता का ऐसा चेहरा सामने आया है। इस घटना के सामने आते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा शिमला ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की। विभाग ने इस कृत्य को बालकों के नि:शुल्क एवं अनिवा...